मेंगलुरु (कर्नाटक), 10 अगस्त (भाषा) कर्नाटक सरकार भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तार की हत्या करने वाले तीन कथित हमलावरों की सपंत्तियां जब्त करने पर विचार कर रही है।
कर्नाटक के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आलोक कुमार ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम इन तीनों हमलावरों को जानते हैं, हमारे पास उनके फोटो हैं, हमें उनके घरों, माता-पिता एवं पत्नियों के बारे में पता है। वे (हमलावर) जल्दी -जल्दी अपना ठिकाना बदल रहे हैं और इसी वजह से उनकी गिरफ्तारी में देरी हो रही है । ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ यह योजनाबद्ध हमला था। हमलावर अपराध करने के बाद भाग गये। हम उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हम इन भगोड़ों के विरूद्ध वारंट जारी करेंगे , उनकी संपत्तियां जब्त करेंगे और अन्य कार्रवाई करेंगे।’’
शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि सात लोग पहले ही इस हत्याकांड में गिरफ्तार कर लिये गये हैं तथा मंगलवार को कबीर नामक एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया लेकिन जिन तीन मुख्य आरोपियों ने यह हमला किया, उन्हें अबतक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
दक्षिण कन्नड़ जिले में बेल्लारे के नेत्तारू गांव में तीन हफ्ते पहले भाजयुमो नेता नेत्तार की हत्या कर दी गयी थी।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.