नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में लगभग तीन गुना होकर 8,832.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कोल इंडिया ने बुधवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि बिक्री में वृद्धि के कारण उसका मुनाफा बढ़ा है।
इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 3,169.86 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कोल इंडिया की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 35,092.17 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 25,282.75 करोड़ रुपये थी।
कोयला उत्पादक कंपनी की शुद्ध बिक्री में भी आलोच्य तिमाही के दौरान वृद्धि हुई है। यह बढ़कर 32,497.9 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 23,293.65 करोड़ रुपये थी।
इसके अलावा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का उत्पादन बढ़कर 15.97 करोड़ टन हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 12.39 करोड़ टन था।
इस बीच बीएसई में कंपनी का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में 2.02 प्रतिशत चढ़कर 219.85 रुपये पर बंद हुआ।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.