scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतइन्फोसिस के कर्मचारियों की नौकरी छोड़ने की दर में आगे कमी आएगी : सलिल पारेख

इन्फोसिस के कर्मचारियों की नौकरी छोड़ने की दर में आगे कमी आएगी : सलिल पारेख

Text Size:

बेंगलुरु, 10 अगस्त (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इन्फोसिस ने आने वाली तिमाहियों में कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर में कमी आने की उम्मीद जताई है।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सलिल पारेख ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार कहा कि कर्मचारियों के साथ संपर्क, प्रशिक्षण और वेतनवृद्धि के कंपनी के प्रयासों के नतीजों सामने आने लगे हैं। आगामी तिमाहियों में कर्मचारियों के कंपनी से बाहर जाने की दर में कमी आएगी।

कर्मचारियों के कंपनी छोड़ने की दर में वृद्धि और नियुक्ति की लागत बढ़ने के बीच इन्फोसिस के शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही है।

पारेख ने कहा कि इन्फोसिस के लिए तिमाही आधार पर कर्मचारियों के कंपनी छोड़ने की दर में सुधार का संकेत दिखना शुरू हो है।

सीईओ ने कहा कि कंपनी को लगता है कि हर तिमाही के गुजरने के साथ स्थिति अधिक से अधिक नियंत्रण में आ रही है।

इन्फोसिस के कर्मचारियों के कंपनी छोड़ने की दर जून, 2022 की तिमाही में बढ़कर 28.4 प्रतिशत हो गई, जो इससे पिछली तिमाही में 27.7 प्रतिशत थी। कंपनी ने आलोच्य तिमाही में रिकॉर्ड 21,000 लोगों को नियुक्त किया है।

वहीं, पारेख ने कहा कि कंपनी के लिए कर्मचारियों के कंपनी छोड़ने की दर तिमाही आधार पर घटने के साथ सही दिशा में बढ़ने लगी है। उन्होंने कहा, ‘‘इस दर में धीरे-धीरे कमी आ रही है। हमें लगता है कि यह अच्छी स्थिति है। वित्त वर्ष के अंत तक यह अधिक बेहतर होने की उम्मीद है।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments