नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आरईसी को 65.83 करोड़ बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।
कंपनी ने बताया कि इस बोनस निर्गम से 658.30 करोड़ रुपये के पूंजी भंडार का उपयोग होगा।
आरईसी ने शेयर बाजारों को बताया, ‘‘कंपनी के आठ जुलाई, 2022 के डाक मतपत्र नोटिस में निर्धारित दो प्रस्तावों को अपेक्षित बहुमत के साथ शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।’’
कंपनी ने शेयरधारकों को मौजूदा तीन शेयर के लिए एक नया (बोनस) शेयर जारी करने का प्रस्ताव दिया था।
कंपनी के शेयरधारकों ने विवेक कुमार देवांगन को चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किए जाने को भी अपनी मंजूरी दी।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.