scorecardresearch
Saturday, 20 September, 2025
होमदेशअर्थजगतजून तिमाही में आईजीएल का शुद्ध लाभ 72 प्रतिशत बढ़कर 420.86 करोड़ रुपये पर

जून तिमाही में आईजीएल का शुद्ध लाभ 72 प्रतिशत बढ़कर 420.86 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) का चालू वित्त वर्ष (2022-23) की जून तिमाही का शुद्ध लाभ 72 प्रतिशत बढ़कर 420.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आईजीएल ने मंगलवार को बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है।

पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 244.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

आईजीएल की कुल बिक्री अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 3,519 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 1,372 करोड़ रुपये से 157 प्रतिशत अधिक है।

उत्पाद-वार में तिमाही के दौरान सीएनजी की बिक्री 63 प्रतिशत बढ़ी। वहीं पीएनजी की बिक्री में 17 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments