scorecardresearch
Wednesday, 24 September, 2025
होमदेशगरुग्राम में डकैती के मामले में तीन पकड़े गये

गरुग्राम में डकैती के मामले में तीन पकड़े गये

Text Size:

गुरुग्राम, नौ अगस्त (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने पांच दिन पहले सेक्टर 5 के शीतला माता रोड पर स्थित एक आभूषण की दुकान में कथित तौर पर लूट करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं । पुलिस के अनुसार कि उन्हें सोमवार शाम द्वारका एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार किया गया था।

आरोपियों को यहां की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

आरोपियों की पहचान झज्जर के रहने वाले प्रदीप, शीतला कॉलोनी निवासी अभिमन्यु और दिल्ली के रहने वाले अमन के रूप में हुयी है ।

गौरतलब है कि यह घटना चार अगस्त की दोपहर सवा तीन बजे की है, जब पिस्तौल और चाकू के साथ तीन लोग शीतला माता रोड स्थित आभूषणों की दुकान में घुसे और जेवर तथा नकदी लेकर फरार हो गए ।

भाषा रंजन माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments