scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसीएबीटी लॉजिस्टिक्स 120 छोटे गोदाम स्थापित करने के लिए 80 लाख डॉलर निवेश करेगी

सीएबीटी लॉजिस्टिक्स 120 छोटे गोदाम स्थापित करने के लिए 80 लाख डॉलर निवेश करेगी

Text Size:

मुंबई, 8 अगस्त (भाषा) लॉजिस्टिक्स कंपनी, सीएबीटी लॉजिस्टिक्स ने सोमवार को कहा कि वह देश भर में लगभग 120 छोटे गोदाम (माइक्रो-वेयरहाउसिंग) की स्थापना के लिए 80 लाख डॉलर (करीब 64 करोड़ रुपये) चरणबद्ध तरीके से निवेश करेगी।

कंपनी ने कहा कि विस्तार योजना, कोविड महामारी के बाद इलेक्ट्रॉनिक और त्वरित-वाणिज्य क्षेत्रों में उछाल के बीच आई है। ये केंद्र कंपनियों को समय पर तथा लागत प्रभावी तरीके से ऑर्डर पूरा करने में मदद करेंगे।

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि पहले चरण में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे और मुंबई समेत बड़े शहरों में 75-80 छोटे गोदाम (माइक्रो फुलफिलमेंट सेंटर) स्थापित किए जाएंगे।

बाकी दूसरे चरण में मझोले और छोटे शहरों में बनेंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि सीएबीटी लॉजिस्टिक्स ने पिछले साल विभिन्न स्थानों पर 17 ‘माइक्रो-वेयरहाउसिंग’ सुविधाएं स्थापित की थीं।

कंपनी ने कहा कि गैर-महानगरों में ये केंद्र,समय बचाने में और डिलिवरी प्रक्रिया तेज करने में मदद करेंगे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments