गोपेश्वर, आठ अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में पुलिस और सेना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये औली स्थित स्कीइंग केंद्र से अवैध शराब की 22 पेटी बरामद करने के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफतार किया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने यहां बताया कि यह अवैध शराब दिल्ली से तस्करी कर औली लाई गई थी। उन्होंने बताया कि शराब की ये पेटियां औली में एक गोदाम में रखी गयी थी, और यह बरामदगी रविवार रात की गयी ।
शराब के साथ दिल्ली के जनकपुरी के रहने वाले आरोपी उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ जोशीमठ थाने में मामला दर्ज किया गया है।
भाषा सं दीप्ति दीप्ति रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
