कोच्चि, सात अगस्त (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रविवार को राज्य के दो एथलीट एल्डोस पॉल और अब्दुल्ला अबूबाकर को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की पुरूषों की त्रिकूद स्पर्धा में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीतने के लिये बधाई दी।
दोनों खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया क्योंकि यह पहली बार है जब देश के दो एथलीट पोडियम स्थान पर रहे हों।
विजयन ने ट्वीट किया, ‘‘एल्डोस पॉल और अब्दुल्ला अबूबाकर को राष्ट्रमंडल खेल 2022 की त्रिकूद स्पर्धा में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीतने के लिये बधाई दी। उन्होंने इस उपलब्धि से केरल और भारत को गौरवान्वित किया। भविष्य के लिये उन्हें शुभकामनायें। ’’
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.