चंडीगढ़, सात अगस्त (भाषा) भारतीय स्टार मुक्केबाज अमित पंघाल के रविवार को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों की फ्लाईवेट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतते ही रोहतक के मैना गांव में उनके घर में जश्न मनाया जाने लगा।
गांव की महिलायें इस मुक्केबाज के घर में नाच और गाना गा रही थी।
यह जश्न कुछ उसी तरह का था जैसा ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के अमेरिका के यूजीन में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने के बाद पानीपत में उनके गांव में मन रहा था।
अमित के पिता विजेंदर पंघाल किसान हैं, उन्होंने कहा, ‘‘हमें उस पर पूरा भरोसा था कि वह इस बार स्वर्ण पदक जीतेगा। उसने इसके लिये काफी मेहनत की है। ’’
मुक्केबाज के भाई अजय सेना में हैं। उन्होंने हाथ में तिरंगा लेकर कहा कि अमित ने वादा किया था कि वह राष्ट्रमंडल खेलों से स्वर्ण पदक लायेगा और उसने इसे पूरा किया।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.