scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमखेलभारतीय टीम ने लॉन बॉल्स पुरूष फोर में रजत जीता

भारतीय टीम ने लॉन बॉल्स पुरूष फोर में रजत जीता

Text Size:

बर्मिंघम, छह अगस्त (भाषा) भारत ने शनिवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की लॉन बॉल्स स्पर्धा का दूसरा पदक जीता जिसमें पुरूषों की फोर टीम ने फाइनल में उत्तरी आयरलैंड से हारकर रजत पदक से संतोष किया।

उत्तरी आयरलैंड ने 18-5 के स्कोर से स्वर्ण पदक जीता।

भारतीय टीम में सुनील बहादुर (लीड), नवनीत सिंह (सेंकेड), चंदन कुमार सिंह (थर्ड) और दिनेश कुमार (स्किप) शामिल थे।

उत्तरी आयरलैंड ने लॉन बॉल्स में अंतिम स्वर्ण पदक 1998 राष्ट्रमंडल खेलों में जीता था। उसकी टीम में आज कैम बार्कले ( लीड), एडम मैकियोन ( सेकंड), इयान मैकल्यूर ( थर्ड ) और मार्टिन मैकह्यूज ( स्किप) थे ।

भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को करीबी मुकाबले में 13-12 से मात देकर कम से कम रजत पदक पक्का कर दिया था।

महिलाओं की चौकड़ी ने मंगलवार को भारत को इस स्पर्धा का ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाया था। उसमें लवली चौबे ( लीड ), पिंकी ( सेकंड), नयनमोनी सैकिया ( थर्ड) और रूपा रानी टिर्की ( स्किप) शामिल थे ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments