scorecardresearch
Sunday, 13 October, 2024
होमखेलप्रीमियर बैडमिंटन लीग का छठा सत्र 17 दिसंबर से

प्रीमियर बैडमिंटन लीग का छठा सत्र 17 दिसंबर से

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के छठे सत्र का आयोजन 17 दिसंबर से 14 जनवरी तक होगा।

कोविड-19 महामारी के कारण लीग दो साल के ब्रेक के बाद वापसी करेगी।

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष हिमंता बिस्वा सरमा ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम पीबीएल की वापसी से रोमांचित हैं। यह भारतीय बैडमिंटन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसने देश में खेल के विकास में योगदान दिया है।’’

लीग के पिछले पांच सत्र में साइना नेहवाल, पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत जैसे भारतीय सितारों के साथ-साथ दुनिया के सबसे बड़े बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भाग लिया है जिसमें ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन, विक्टर एक्सेलसन, ताई त्जू-यिंग और ली चोंग वेई जैसे नाम शामिल है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments