scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीतिभाजपा की सरकारों में 40 हजार से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं: अखिलेश

भाजपा की सरकारों में 40 हजार से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं: अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां-वहां से किसान आत्महत्या की खबरें सबसे ज्यादा आ रही हैं.

Text Size:

भोपाल: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘किसान विरोधी’ करार देते हुए कहा कि देश के जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां-वहां किसान आत्महत्या सबसे ज्यादा हुई है.

मध्य प्रदेश में सपा उम्मीदवारों के प्रचार के लिए भोपाल पहुंचे अखिलेश ने मंगलवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया और संवाददाताओं से चर्चा की. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है, मगर मध्य प्रदेश का किसान सबसे दुखी है. भाजपा ने प्रदेश और देश में किसानों से किया वादा पूरा नहीं किया, इसलिए जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां-वहां से किसान आत्महत्या की खबरें सबसे ज्यादा आ रही हैं.


यह भी पढ़ें: कृषि के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मध्य प्रदेश के किसानों में इतना असंतोष क्यों है?


अखिलेश ने आगे कहा कि आंकड़े बताते हैं कि साढ़े चार साल में, भाजपा की सरकारों में करीब 40 हजार से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं. भाजपा का किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा महज धोखा रहा है. उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों को भुगतान करने का झूठा वादा किया गया. भाजपा का आज तक का रिकार्ड है कि जो वादा घोषणापत्र में किया वो कभी पूरा नहीं किया.

यादव ने कहा, ‘सपा ने अपनी कथनी और करनी में कभी भी फर्क नहीं रखा है. हमने घोषणापत्र में जो भी लिखा, उसे अमल में लाने का काम किया. वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह ने घोषणापत्र जारी किया था. वर्ष 2017 में जब हम चुनाव में गए 90 प्रतिशत काम पूरे हो चुके थे.’

उन्होंने आगे कहा कि सपा का मानना है कि बिना किसान को आगे बढ़ाए विकास नहीं किया जा सकता.

अखिलेश ने कहा, ‘जब तक अल्पसंख्यक, आदिवासी, पिछड़े वर्ग को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक विकास अधूरा है. समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र अन्य पार्टी के पत्रों की तरह नहीं है. मप्र में सपा गोंडवाना पार्टी के साथ मिलकर इसे अमल में लाएंगी. समाजवादियों ने उत्तर प्रदेश में साढ़े तीन लाख परिवारों को लोहिया आवास दिया. मध्य प्रदेश में पांच लाख का आवास देंगे.’

share & View comments