बर्मिघम, तीन अगस्त ( भाषा ) भारत के पैरा चक्का फेंक खिलाड़ी अनीश कुमार पिल्लई कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं और राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी स्पर्धा में भाग नहीं ले सकेंगे ।
उन्हें चक्का फेंक एफ44 फाइनल में खेलना था ।
भारतीय दल के एक पैरा अधिकारी ने कहा ,‘‘ उसमें कोई लक्षण नहीं थे लेकिन वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । सीजीएफ ने उनकी भागीदारी की पुष्टि नहीं की है क्योंकि उनकी सीटी वैल्यू अधिक है । यह दुखद है कि आज उसका खेलों में आखिरी दिन था ।’’
पिल्लई ने चार साल पहले जकार्ता पैरा एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था ।
राष्ट्रमंडल खेलों में पैरा खेल भी सक्षम खिलाड़ियों के खेलों के साथ ही होते हैं ।
इससे पहले महिला हॉकी खिलाड़ी नवजोत कौर भी कोरोना संक्रमण के कारण स्वदेश लौट गई थी । दो महिला क्रिकेटर एस मेघना और पूजा वस्त्राकर भी खेलों से पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी लेकिन अब स्वस्थ होकर टीम के साथ है ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.