बर्मिंघम, तीन अगस्त (भाषा) राष्ट्रमंडल खेलों के लिए पहुंचे श्रीलंकाई दल ने अपने खिलाड़ियों और अधिकारियों को पासपोर्ट जमा कराने को कहा है कि क्योंकि दल में शामिल तीन सदस्य अपने संबंधित खेल गांव से गायब हो गए हैं।
भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका ने खेलों के लिए 51 अधिकारियों सहित 161 सदस्यीय दल चुना था।
राष्ट्रमंडल खेल महासंघ और श्रीलंका क्रिकेट ने खिलाड़ियों की भागीदारी के लिए धन दिया है।
श्रीलंकाई टीम के प्रेस अताशे गोबीनाथ शिवराजा ने पीटीआई से पुष्टि की कि एक जूडो खिलाड़ी, एक पहलवान और जूडो मैनेजर गायब हो गए हैं।
शिवराजा ने कहा, ‘‘हमने सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को घटना के बाद सभी खेल गांव में अपने संबंधित स्थल के अधिकारियों को अपना पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा है। पुलिस जांच कर रही है और तीनों ब्रिटेन की सीमाओं को पार नहीं कर सकते हैं। जो हुआ वह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है।’’
श्रीलंकाई जूडो टीम में तीन पुरुष और दो महिला खिलाड़ी हैं। खबरों के मुताबिक लापता जूडो खिलाड़ी एक महिला है।
जूडो और कुश्ती स्पर्धाएं कोवेंट्री एरिना में हो रही हैं जो बर्मिंघम से 30 मिनट की दूरी पर है।
श्रीलंकाई खिलाड़ियों को राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी में बेहद कठिन समय का सामना करना पड़ा क्योंकि देश में भोजन और ईंधन की भारी कमी है और देश भारी कर्ज संकट से जूझ रहा है।
ईंधन की कमी के कारण पिछले तीन महीनों में बास्केटबॉल टीम के सदस्यों को अपने प्रशिक्षण केंद्रों तक पहुंचने के लिए लगभग 20 किमी पैदल चलने के लिए मजबूर होना पड़ा।
भाषा सुधीर मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.