scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमखेलकनाडा को 8 . 0 से रौंदकर भारतीय पुरूष हॉकी टीम राष्ट्रमंडल सेमीफाइनल में

कनाडा को 8 . 0 से रौंदकर भारतीय पुरूष हॉकी टीम राष्ट्रमंडल सेमीफाइनल में

Text Size:

बर्मिंघम, तीन अगस्त ( भाषा ) हरमनप्रीत सिंह और आकाशदीप सिंह के दो दो गोल की मदद से भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों की पुरूष हॉकी स्पर्धा में कनाडा को 8 . 0 से रौंदकर पूल बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया ।

भारत के लिये हरमनप्रीत सिंह ( सातवां और 54वां मिनट ) ने दो पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किये जबकि आकाशदीप सिंह (38वां और 60वां मिनट ) ने फील्ड गोल दागे । अमित रोहिदास ( दसवां), ललित उपाध्याय (20वां), गुरजंत सिंह (27वां) और मनदीप सिंह (58वां) ने एक एक गोल दागा ।

भारत अब पूल बी में शीर्ष पर पहुंच गया है और आखिरी ग्रुप मैच में बृहस्पतिवार को वेल्स से खेलेगा ।

पहले मैच में घाना को 11 . 0 से हराने के बाद भारतीय टीम को दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 4 . 4 से ड्रॉ पर रोका था ।

कनाडा के खिलाफ भारत ने पहले दो क्वार्टर में ही दबदबा बना लिया । भारत को पांचवें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन कनाडा के बलराज पनेसर ने हरमनप्रीत सिंह के प्रयास नाकाम कर दिये ।

हरमनप्रीत ने दो मिनट बाद गोल करके भारत को बढत दिला दी । इसके तीन मिनट बाद डिफेंडर रोहिदास ने बेहतरीन फील्ड गोल दागा । वरूण कुमार से मिली लांग बॉल को सर्कल के भीतर पकड़कर उन्होंने यह गोल किया ।

दूसरे क्वार्टर में भारत को 19वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले जिनमें से दूसरे पर गोल हुआ । ललित ने वरूण कुमार की फ्लिक नाकाम रहने के बाद रिबाउंड पर गोल दागा ।

कनाडा के गोलकीपर ने 24वें मिनट में अभिषेक की रिवर्स हिट पर एक शर्तिया गोल बचाया । इसके बाद पेनल्टी कॉर्नर पर जुगराज सिंह का गोल भी बचाया ।

कुछ सेकंड बाद गुरजंत ने बायें फ्लैंक से हार्दिक के पास पर गोल करके भारत की बढत और बढा दी । कनाडा को 28वें मिनट में मिला पेनल्टी कॉर्नर बेकार गया ।

दूसरे हाफ में भी भारत का दबदबा रहा और 38वें मिनट में आकाशदीप ने मनप्रीत सिंह और नीलाकांता सिंह के पास पर गोल दागा ।

चौथे क्वार्टर में मनदीप सिंह और विवेक सागर प्रसाद पेनल्टी कॉर्नर तब्दील नहीं कर सके । आखिरी छह मिनट में हालांकि हरमनप्रीत , मनदीप और आकाशदीप ने गोल करके भारत को विशाल अंतर से जीत दिलाई ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments