scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआईआईएफएल फाउंडेशन, भारतीय सेना, ऋचा ने जम्मू-कश्मीर में खुदरा कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किया

आईआईएफएल फाउंडेशन, भारतीय सेना, ऋचा ने जम्मू-कश्मीर में खुदरा कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किया

Text Size:

मुंबई, तीन अगस्त (भाषा) आईआईएफएल फाउंडेशन ने भारतीय सेना और गैर-सरकारी संगठन ऋचा के साथ मिलकर खुदरा कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किया है।

इस कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में 180 लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

आईआईएफएल फाउंडेशन ने बुधवार को बयान में कहा कि 12 महीने का यह कार्यक्रम कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की ‘कुशल भारत’ पहल के तहत रिटेलर्स एसोसिएशन की स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया (आरएएससीआई) द्वारा प्रमाणित है।

इस कार्यक्रम में आरएएससीआई के कार्य से संबंधित प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने वाले एक मॉड्यूल के साथ व्यवहार कुशलता प्रशिक्षण शामिल है।

बयान के अनुसार, कार्यक्रम के तहत उम्मीदवारों को ड्रेस कोड, संचार कौशल, शैक्षिक अभिलेख एवं कार्य अनुभव और आत्मविश्वास निर्माण को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments