scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतविश्व स्वर्ण परिषद ने उद्योग के लिये स्व-निकाय संगठन स्थापित किया

विश्व स्वर्ण परिषद ने उद्योग के लिये स्व-निकाय संगठन स्थापित किया

Text Size:

मुंबई, दो अगस्त (भाषा) विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने उद्योग की सर्वोत्तम गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक स्व-नियामक संगठन की स्थापना की है।

परिषद ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि यह निकाय उद्योग के रक्षक के रूप में स्वर्ण मूल्य श्रृंखला में विभिन्न संबंधित पक्षों के मामलों को देखेगा।

बयान के अनुसार नियामक स्वतंत्र रुप से काम करेगा और इसकी सदस्यता स्वैच्छिक होगी।

डब्ल्यूजीसी की स्वर्ण आदर्श अभियान (एसएए) पहल सोने की मूल्य श्रृंखला में संगठनों को मौजूदा प्रदर्शन का आकलन करने में मदद करती है। साथ ही पूरे उद्योग में विश्वास बनाने के लिए सर्वोत्तम गतिविधियों की दिशा में प्रयास करती है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments