scorecardresearch
Saturday, 12 October, 2024
होमखेलभारतीय लॉन बॉल्स टीम को राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री ने दी बधाई

भारतीय लॉन बॉल्स टीम को राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री ने दी बधाई

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अगस्त ( भाषा ) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरे देश ने राष्ट्रमंडल खेलों की लॉन बॉल्स महिला फोर स्पर्धा में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है ।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया ,‘‘ लवली चौबे, पिंकी सिंह, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी टिर्की करे राष्ट्रमंडल खेलों में लॉन बॉल्स में अभूतपूर्व पदक जीतने की बधाई ।’’

उन्होंने आगे लिखा ,‘‘उतार चढाव वाले फाइनल मुकाबले में जीत के लिये आपके जुझारूपन पर देश गौरवान्वित है और आपने हर भारतीय को प्रेरित किया है ।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया ,‘‘ बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत । भारत को लवली चौबे, पिंकी सिंह, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी टिर्की पर गर्व है जिन्होंने लॉन बॉल्स में प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीता ।’’

उन्होंने आगे कहा ,‘‘ टीम ने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया ।उनकी सफलता से कई भारतीयों को लॉन बॉल्स खेलने की प्रेरणा मिलेगी ।’’

खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया ,‘‘ राष्ट्रमंडल खेलों की लॉन बॉल्स स्पर्धा में भारत को ऐतिहासिक स्वर्ण । महिला फोर टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर देश को इस खेल में पहला स्वर्ण पदक दिलाया ।’’

भारतीय लॉन बॉल टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में मंगलवार को स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया और पूरे देश को इस गुमनाम से खेल को देखने के लिये प्रेरित भी किया ।

भारत की लवली चौबे ( लीड), पिंकी (सेकंड), नयनमोनी सैकिया ( थर्ड) और रूपा रानी टिर्की ( स्लिप) की चौकड़ी ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 17 . 10 से हराया ।

प्रतियोगिता की महिला फोर स्पर्धा में भारत पहली बार उतरा था ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments