नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) एस्सार ऑयल (यूके) लि. ने मंगलवार को कहा कि उसने लिवरपूल जॉन लेनन हवाईअड्डे को विमान ईंधन की आपूर्ति के लिये समझौता किया है। कंपनी ब्रिटेन में स्टैनलो रिफाइनरी का परिचालन करती है।
इसके साथ एस्सार का अबतक ब्रिटेन में छह हवाईअड्डों के साथ समझौते हो चुके हैं। इन हवाईअड्डों में मैनचेस्टर, बर्मिंघम और लंदन स्टैनस्टेड शामिल हैं।
कंपनी ने बयान में कहा कि नया समझौता वाणिज्यिक विमानों को विमान ईंधन (एटीएफ) की आपूर्ति के लिये है।
बयान के अनुसार, ‘‘नये पहुंच समझौते से एस्सार एयरलाइन को प्रत्यक्ष रूप से ईंधन की आपूर्ति कर सकेगी…।’’
ब्रिटेन में सड़क परिवहन ईंधन के 16 प्रतिशत की आपूर्ति करने वाली एस्सार ब्रिटेन में विमान ईंधन के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है।
लिवरपूल जॉन लेनन एयरपोर्ट ब्रिटेन में सबसे लंबे समय से स्थापित परिचालन हवाईअड्डों में से एक है। यह हर साल 50 लाख से अधिक यात्रियों को सेवाएं देता है।
बयान में कहा गया है, ‘‘समझौता हवाईअड्डे की घरेलू ईंधन आपूर्ति को बढ़ावा देगा। साथ ही वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं और आयात पर निर्भरता को कम करेगा…।’’
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.