बेंगलुरु, दो अगस्त (भाषा) लार्सन एंड टुब्रो इन्फोटेक (एलटीआई) की योजना अपने 12,000 कर्मचारियों को 2024 तक विभिन्न माइक्रोसॉफ्ट प्रौद्योगिकियों पर प्रशिक्षण देने की है। एलटीआई ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपने सहयोग को आगे बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा है कि वह उपक्रमों के लिए उच्च-मूल्य के क्लाउड समाधानों का विकास करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
कई साल के इस गठजोड़ के तहत एलटीआई ने एक प्रतिबद्ध माइक्रोसॉफ्ट कारोबार इकाई शुरू की है, जो एंड-टू-एंड डिजिटल बदलाव समाधानों का विकास और उनकी पेशकश करेगी।
इस भागीदारी के तहत एलटीआई अपने 12,000 पेशेवरों को 2024 तक माइक्रोसॉफ्ट की विभिन्न प्रौद्योगिकियों पर प्रशिक्षण देगी।
भाषा अजय अजय
अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.