scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतस्पाइसजेट ने एएआई का सारा मूल बकाया चुकाया

स्पाइसजेट ने एएआई का सारा मूल बकाया चुकाया

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) स्पाइसजेट ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ एक करार किया और हवाईअड्डा परिचालक का सारा मूल बकाया चुका दिया है। एयरलाइन कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

स्पाइसजेट ने बयान में कहा कि इसके साथ ही अब उसे एएआई द्वारा संचालित हवाईअड्डों पर ‘कैश एंड कैरी’ मॉडल के तहत संचालन नहीं करना होगा। बल्कि अब वह दैनिक उड़ानों के परिचालन के लिए अग्रिम भुगतान व्यवस्था का अनुसरण करेगी।

‘कैश एंड कैरी’ मॉडल के तहत किसी एयरलाइन को एएआई को विभिन्न प्रकार के शुल्कों का दैनिक आधार पर भुगतान करना होता है।

स्पाइसजेट ने कहा कि अब एएआई उसकी 50 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी को भी जारी कर देगा। स्पाइसजेट को पिछले लगातार चार साल से नुकसान हो रहा है। एयरलाइन 2018-19, 2019-20 और 2020-21 के वित्त वर्षों में क्रमश: 316 करोड़ रुपये, 934 करोड़ रुपये और 998 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

अप्रैल-दिसंबर, 2021 में एयरलाइन को 1,248 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। स्पाइसजेट ने अभी तक जनवरी-मार्च, 2022 के तिमाही नतीजों की घोषणा नहीं की है।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments