नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 822 नए मामले सामने आए, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 11.41 फीसदी पर पहुंच गई, जो पिछले छह महीनों में सर्वाधिक है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 से दो और लोगों की मौत हो गई। इससे राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,313 पर पहुंच गई। वहीं, 822 नए मरीज मिलने से दिल्ली में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों का आंकड़ा बढ़कर 19,56,593 हो गया।
आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 11.41 फीसदी पर पहुंच गई है, जो पिछले छह महीनों में सर्वाधिक है। इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी में 24 जनवरी को संक्रमण दर 11.79 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में रविवार तक लगातार पांच दिन से एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 1,263 मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी और संक्रमण दर 9.35 फीसदी रही थी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में फिलहाल कोविड-19 के 4,274 उपचाराधीन मरीज हैं, जो एक दिन पहले (4,509) की तुलना में कम हैं। वहीं, 3,161 संक्रमित अपने घरों में पृथक-वास में हैं।
विभाग के मुताबिक, दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए आरक्षित 9,405 बिस्तरों में से सोमवार को केवल 307 बिस्तरों पर ही मरीज थे। वहीं, कोविड देखभाल केंद्रों और कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में भी बिस्तर खाली पड़े हुए हैं।
भाषा पारुल आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.