scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमखेलप्रधानमंत्री मोदी ने जूडो खिलाड़ी सुशीला और विजय को बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने जूडो खिलाड़ी सुशीला और विजय को बधाई दी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अगस्त ( भाषा ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों में सोमवार को रजत और कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी और विजय कुमार यादव को बधाई दी है ।

सुशीला देवी ने महिलाओं के 48 किलोवर्ग में रजत जीता जबकि विजय कुमार यादव ने पुरूषों के 60 किलो वर्ग में कांस्य हासिल किया ।

मोदी ने ट्वीट किया ,‘‘ सुशीला देवी के शानदार प्रदर्शन से हर्षित हूं । रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई । उन्होंने बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन किया । भविष्य के लिये शुभकामना ।’’

वहीं उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा ,‘‘ विजय कुमार यादव ने राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य जीतकर देश को गौरवान्वित किया है । उनकी सफलता भारत में खेलों के भविष्य के लिये अच्छी है । वह आगे भी ऐसे ही सफलता की नयी ऊंचाइयों को छूते रहें ।’’

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments