scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतहोंडा मोटरसाइकल की जुलाई में बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 4,43,643 इकाई पर

होंडा मोटरसाइकल की जुलाई में बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 4,43,643 इकाई पर

Text Size:

मुंबई, एक अगस्त (भाषा) होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की जुलाई, 2022 के दौरान कुल बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 4,43,643 इकाई हो गई। एक साल पहले के इसी महीने में कंपनी ने 3,84,920 वाहन बेचे थे।

होंडा ने सोमवार को एक बयान में बताया कि जुलाई 2022 में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 4,02,701 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले के इसी महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 3,40,420 वाहन बेचे थे।

वहीं, दोपहिया वाहन विनिर्माता सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया (एसएमआईपीएल) की बिक्री पिछले महीने 4.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 76,230 इकाई पर पहुंच गई।

एसएमआईपीएल ने एक बयान में कहा कि कुल वाहनों की बिक्री में से 60,892 दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचे गए। शेष 15,338 इकाइयों का निर्यात किया गया। कंपनी ने जुलाई 2021 में 73,083 इकाईयों की बिक्री की थी।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments