scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतप्रोफेसर अशोक बनर्जी ने उदयपुर-आईआईएम के निदेशक पद का पदभार संभाला

प्रोफेसर अशोक बनर्जी ने उदयपुर-आईआईएम के निदेशक पद का पदभार संभाला

Text Size:

जयपुर, एक अगस्त (भाषा) प्रोफेसर अशोक बनर्जी ने सोमवार को उदयपुर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) के नये निदेशक पद का पदभार संभाल लिया।

प्रोफेसर बनर्जी ने प्रोफेसर जनत शाह की जगह संस्थान के निदेशक बनाये गये है। प्रोफेसर जनत शाह ने संस्थान की स्थापना से उसका 11 वर्षो तक संचालन किया हैं।

प्रोफेसर बनर्जी चार्टर्ड अकाउंटेंट है और उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातकोत्तर (एमकॉम) की डिग्री के साथ-साथ राजस्थान विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर रखी है। प्रोफेसर बनर्जी एक अनुभवी शिक्षाविद है जिन्हे वित्त और नियंत्रण क्षेत्र में वरिष्ठ प्रोफेसर के रूप में व्यापक अनुभव प्राप्त है।

प्रोफेसर बनर्जी का शोध उच्च आवृत्ति वित्त, फिनटेक में है और वह 2012 से 2015 तक कलकत्ता प्रबंध संस्थान में डीन के पद पर कार्यरत थे। कलकत्ता से पूर्व प्रोफेसर बनर्जी लखनऊ के प्रबंध संस्थान में प्रोफेसर थे।

भाषा कुंज

राजकुमार अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments