scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतटीवीएस मोटर की बिक्री जुलाई में 13 प्रतिशत बढ़ी

टीवीएस मोटर की बिक्री जुलाई में 13 प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) वाहन कंपनी टीवीएस मोटर की जुलाई में कुल बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 3,14,639 इकाई रही।

टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 2,78,855 इकाइयों की बिक्री की थी।

पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 2,99,658 इकाई रही, जबकि जुलाई 2021 में 2,62,728 इकाइयों की बिक्री हुई थी।

कंपनी ने कहा कि दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 2,01,942 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,75,169 इकाई थी।

बयान के अनुसार, ‘‘कंपनी ने सेमीकंडक्टर की आपूर्ति के लिए रणनीतिक संबंधों और कार्य योजनाओं में निवेश किया है। उन प्रयासों के परिणाम दिख रहे हैं।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments