scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतयूपीएल का पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 34.17 प्रतिशत बढ़कर 1,005 करोड़ रुपये पर

यूपीएल का पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 34.17 प्रतिशत बढ़कर 1,005 करोड़ रुपये पर

Text Size:

मुंबई, एक अगस्त (भाषा) कृषि रसायन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी यूपीएल लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त तिमाही में 34.17 प्रतिशत बढ़कर 1,005 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को यह सूचना दी।

यूपीएल ने वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 749 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

जून तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 27.08 प्रतिशत बढ़कर 10,821 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 8,515 करोड़ रुपये थी।

यूपीएल के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) माइक फ्रैंक ने एक ऑनलाइन बैठक में पीटीआई-भाषा को बताया कि हमारे सभी बाजारों में असाधारण वृद्धि दर्ज की। हमें अगली कई तिमाहियों में यह गति जारी रहने की उम्मीद है।

बीएसई पर सोमवार को कंपनी का शेयर 3.95 प्रतिशत के उछाल के साथ 769.50 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments