scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआंध्र प्रदेश सरकार को नई बार लाइसेंस नीति पर जोरदार प्रतिक्रिया मिली

आंध्र प्रदेश सरकार को नई बार लाइसेंस नीति पर जोरदार प्रतिक्रिया मिली

Text Size:

अमरावती, एक अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा लाई गई एक नई नीति के तहत बार लाइसेंसों की बिक्री अप्रत्याशित रूप बढ़ी है। ऐसे में पिछले दो दिन में शुद्ध राजस्व रिकॉर्ड 600 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

राज्य सरकार ने 2021-22 में शराब की बिक्री से 19,500 करोड़ रुपये कमाये थे। यह आंकड़ा इससे पिछले वर्ष की तुलना में 3,000 करोड़ रुपये अधिक था।

आबकारी विभाग ने पहली बार स्थान के आधार पर प्रत्येक आउटलेट के लिए आरक्षित मूल्य तय कर ई-नीलामी के जरिये बार लाइसेंस बेचे।

आबकारी विभाग के सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पिछली नीति के तहत सरकार को लाइसेंस की बिक्री के जरिये 289.14 करोड़ रुपये मिलते थे, लेकिन अब यह बढ़कर 597.35 करोड़ रुपये हो गया है, जो 106 प्रतिशत की वृद्धि है।

भाषा अजय पाण्डेय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments