scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत के लिए विश्व बैंक के कंट्री निदेशक बने आगस्त तानो कुआमे

भारत के लिए विश्व बैंक के कंट्री निदेशक बने आगस्त तानो कुआमे

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) आगस्त तानो कुआमे ने सोमवार को भारत के लिए विश्व बैंक के कंट्री निदेशक का पदभार संभाल लिया।

कुआमे ने जुनैद कमाल अहमद का स्थान लिया है। अहमद ने बहुपक्षीय वित्तपोषण एजेंसी के भारत प्रमुख के रूप में अपना पांच साल का कार्यकाल हाल ही में पूरा किया है।

विश्व बैंक ने एक बयान में कहा कि आइवरी कोस्ट के नागरिक कुआमे इसके पहले तुर्किये के लिए विश्व बैंक के कंट्री निदेशक थे। इस दौरान कुआमे ने तुर्किये के लिए विश्व बैंक के कार्यक्रम के विस्तार की अगुवाई की और देश के जलवायु एजेंडा को भी समर्थन दिया।

इसके अलावा कुआमे ने जनवरी 2017 से अप्रैल 2019 के दौरान विश्व बैंक समूह के स्वतंत्र आकलन समूह (आईईजी) में मानव विकास एवं आर्थिक प्रबंधन विभाग में निदेशक के तौर पर भी काम किया।

कुआमे ने भारत में कंट्री निदेशक बनाए जाने पर कहा कि विश्व बैंक अपने रणनीतिक कार्यक्रमों और ज्ञान उत्पादों के माध्यम से भारत के उच्च-मध्यम आय वाला देश और जलवायु एजेंडा में वैश्विक अगुवा बनने की महत्वाकांक्षाओं का समर्थन करेगा।

भाषा रिया अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments