नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक उपक्रम ओएनजीसी की विदेशी इकाई ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) केन्या के लोकिचार तेल क्षेत्र में हिस्सेदारी लेने की दिशा में बातचीत कर रही हैं।
केन्या के ऊर्जा मंत्रालय में कैबिनेट सचिव मोनिका जुमा ने शनिवार को एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बारे में केन्या में भारत के उच्चायुक्त वीरेंद्र पॉल के साथ उनकी एक बैठक हुई जिसमें आईओसी और ओवीएल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
केन्या के लोकिचार तेल क्षेत्र का स्वामित्व तुलाव ऑयल कंपनी के पास है। उसने भी इस बारे में भारतीय कंपनियों के साथ बातचीत चलने की पुष्टि की है। कंपनी ने बातचीत के आगे भी जारी रहने की बात कही।
भाषा प्रेम
प्रेम मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.