scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतइंडियन बैंक का पहली तिमाही में मुनाफा मामूली रूप से बढ़कर 1,213 करोड़ रुपये रहा

इंडियन बैंक का पहली तिमाही में मुनाफा मामूली रूप से बढ़कर 1,213 करोड़ रुपये रहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ 2.7 फीसदी बढ़कर 1,213.44 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1,181.66 करोड़ रुपये था।

बैंक ने शनिवार को बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में उसकी कुल आय मामूली रूप से बढ़कर 11,758.29 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान तिमाही में 11,444.27 करोड़ रुपये थी।

बैंक की ब्याज से प्राप्त आय 5.5 फीसदी बढ़कर 10,153.66 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वर्ष की जून तिमाही में यह 9,623.59 करोड़ रुपये थी। हालांकि बैंक की अन्य स्रोतों से होने वाली आय 12 फीसदी घटकर 1,604.63 करोड़ रुपये रह गई है।

बैंक के फंसे कर्ज में 13 फीसदी से थोड़े अधिक की गिरावट आई है। इससे आकस्मिक मद में प्रावधान 2,218.93 करोड़ रुपये का ही करना पड़ा जबकि एक साल पहले यह प्रावधान 2,558.57 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) भी कम होकर सकल ऋण का 8.13 फीसदी रह गईं जबकि अप्रैल-जून 2021 की तिमाही में 9.69 फीसदी थीं।

जून तिमाही के अंत में बैंक का सकल फंसा कर्ज 34,573 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 37,759 करोड़ रुपये था।

शुद्ध एनपीए 8,471 करोड़ रुपये (2.12 फीसदी ) है जो एक साल पहले की समान अवधि में 12,653 करोड़ रुपये (3.47 फीसदी) था।

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments