चेन्नई, 28 जुलाई (भाषा) भारत की महिला ‘ए’ टीम को शतरंज ओलंपियाड में शीर्ष वरीयता दी गयी है और टीम शुक्रवार को शुरुआती दौर में काले मोहरों के साथ खेलेगी।
शीर्ष वरीयता की टीमों के लिए शुरुआती दौर के मोहरे का रंग चुनने का ड्रॉ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। प्रधानमंत्री ने गुरुवार को यहां आयोजित भव्य समारोह में इन खेलों के शुरू होने की घोषणा की।
पुरुषों की शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिका की टीम भी अपने अभियान की शुरुआत काले मोहरों के साथ करेंगी। प्रधानमंत्री ने उनके लिए भी काले रंग के मोहरे को चुना ।
उद्घाटन के मौके पर मौजूद फिडे के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच ने कम समय में इस बड़े कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए तमिलनाडु सरकार के प्रयासों के लिये धन्यवाद दिया।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.