शिलांग, 28 जुलाई (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने राज्य के 231 खिलाड़ियों को 81 लाख रुपये से अधिक का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
ओलंपिक खेलों से जुड़े 71 खिलाड़ियों को जबकि गैर ओलंपिक खेलों से जुड़े 158 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
संगमा ने इस अवसर पर कहा कि सम्मान कार्यक्रम खिलाड़ियों का उनकी उपलब्धियों के लिए आभार व्यक्त करने का एक तरीका है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह आपकी कड़ी मेहनत और आपके द्वारा जीते गए सम्मान और विभिन्न पदकों के लिए प्रशंसा का प्रतीक है।’’
राज्य के खेल विभाग ने ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ी को 75 लाख रुपये, रजत के लिए 50 लाख रुपये और कांस्य के लिए 30 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी।
विश्व कप में जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के लिये क्रमश: 30 लाख रुपये, 20 लाख रुपये दिये जाएंगे। राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने पर क्रमश: दो लाख रुपये, 1.5 लाख रुपये और एक लाख रुपये दिए जाते हैं।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.