scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमखेलफिन एलेन का शतक, न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में स्कॉटलैंड को 68 रन से हराया

फिन एलेन का शतक, न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में स्कॉटलैंड को 68 रन से हराया

Text Size:

एडिनबर्ग, 27 जुलाई (भाषा) सलामी बल्लेबाज फिन एलेन के अंतरराष्ट्रीय करियर के पहले शतक से न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां स्कॉटलैंड को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 68 रन से हरा दिया।

एलेन ने 56 गेंद में आठ चौकों और छह छक्कों से 101 रन की पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 225 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

एलेन ने मार्टिन गुप्टिल (40) के साथ पहले विकेट के लिए 85 और ग्लेन फिलिप्स (23) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। डेरिल मिशेल (नाबाद 23) और जेम्स नीशाम (30) ने भी उपयोगी पारियां खेली।

स्कॉटलैंड की ओर से क्रिस सोल ने चार ओवर में 72 रन लुटा दिए और उन्हें एक विकेट मिला। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी मैच में दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज रहे।

स्कॉटलैंड की टीम इसके जवाब में ईश सोढी (28 रन पर चार विकेट) और मिशेल सेंटनर (23 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 157 रन ही बना सकी।

स्कॉटलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज कैलम मैकलियोड 33 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। क्रिस ग्रीव्स (31) और जॉर्ज मुन्से (28) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments