नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) बिजली खरीद-बिक्री बाजार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) में कारोबार जून तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 23.4 अरब यूनिट पर पहुंच गया। मुख्य रूप से आलोच्य तिमाही में बिजली खपत बढ़ने से कारोबार बढ़ा है।
कुल कारोबार में 20.64 अरब यूनिट परंपरागत बिजली बाजार और 1.52 अरब यूनिट हरित ऊर्जा खंड में हुआ। इसके अलावा नवीकरणीय ऊर्जा (आरईसी) बाजार में 11.97 लाख प्रमाणपत्रों का कारोबार हुआ।
आईईएक्स ने बयान में कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान एक्सचेंज में बिजली मात्रा सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 23.4 अरब यूनिट पहुंच गयी। बीते वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में 21.3 अरब यूनिट का कारोबार हुआ था।’’
बयान के अनुसार, मुख्य रूप से बिजली खपत बढ़ने के साथ वितरण कंपनियों की अल्पकालीन आपूर्ति को पूरा करने के लिये एक्सचेंज से बिजली की खरीद का कारोबार बढ़ा है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.