नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) टर्फ अथॉरिटीज ऑफ इंडिया ने शनिवार को उम्मीद जताई कि घुड़दौड़ पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने से संबंधित बिंदुओं की जांच करने वाला मंत्री समूह जीएसटी परिषद को इस बारे में सकारात्मक सिफारिश ही देगा।
जीएसटी परिषद ने अपनी पिछली बैठक में घुड़दौड़ पर दांव लगाने पर 28 फीसदी की दर से कर लगाने के प्रस्ताव को टाल दिया था। राज्यों के मंत्रियों के समूह से इस बारे में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुनर्विचार करने को कहा गया था।
मंत्री समूह के प्रमुख एवं मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड डी संगमा, उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और गोवा के परिवहन एवं उद्योग मंत्री मौविन गोडिन्हो ने शनिवार को बेंगलुरु टर्फ क्लब का दौरा किया और घुड़दौड़ तथा रेस क्लब के कामकाज के बारे में जानकारी हासिल की।
संगठन ने इस बारे में जारी एक बयान में कहा, ‘‘सभी पहलुओं पर फलदायी चर्चा हुई। हमें उम्मीद है कि मंत्री समूह के सदस्य घुड़दौड़ पर जीएसटी के असर के बारे में जीएसटी परिषद के सदस्यों को सकारात्मक सुझाव देंगे।’’
भाषा
मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.