scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमराजनीतिउपराष्ट्रपति के चुनाव से दूरी बनाएगी ममता बनर्जी की TMC, वोटिंग में नहीं लेगी हिस्सा

उपराष्ट्रपति के चुनाव से दूरी बनाएगी ममता बनर्जी की TMC, वोटिंग में नहीं लेगी हिस्सा

उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होना है. मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म होने वाला है. नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को शपथ लेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरी बनाने का निर्णय लिया है. गुरुवार को टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी ने इस बात का ऐलान किया. टीएमसी वोटिंग में भी हिस्सा नहीं लेगी.

बनर्जी ने कहा कि टीएमसी को जानकारी दिए बिना विपक्षी उम्मीदवार का फैसला करने के तरीके से वो सहमत नहीं है.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बीते शनिवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद विपक्षी दलों ने राजस्थान की पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा को अपना उम्मीदवार बनाया है.

टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी ने कहा, ‘राजग उम्मीदवार विशेषकर जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का सवाल ही नहीं उठता. लेकिन पार्टी सांसदों के साथ आज की बैठक के बाद यह तय किया गया है कि हम उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘हम तृणमूल कांग्रेस को विश्वास में लिये बिना विपक्षी उम्मीदवार की घोषणा करने की प्रक्रिया से असहमत हैं. हमसे न तो कोई सलाह ली गई और न ही हमसे किसी बात पर चर्चा की गई. इसलिए हम विपक्ष के उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर सकते.’

बता दें कि उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होना है. मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म होने वाला है. नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को शपथ लेंगे.

गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मतदान करते हैं.


यह भी पढ़ें: कौन जीतेगा- द्रौपदी मुर्मू या यशवंत सिन्हा? अब तक कैसा रहा है राष्ट्रपति चुनावों का सफर


 

share & View comments