नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) सिनेमाघर चलाने वाली पीवीआर लि. ने चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त तिमाही में 53.38 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 219.44 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 981.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में सिर्फ 59.39 करोड़ रुपये थी। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कोरोना वायरस महामारी की वजह से सिनेमाघरों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ था।
तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 917.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 417.06 करोड़ रुपये था।
जून तिमाही में पीवीआर की कुल आय में फिल्म प्रदर्शन का हिस्सा 984.04 करोड़ रुपये रहा। वहीं 25.34 करोड़ रुपये की आय फिल्म निर्माण, वितरण और गेमिंग से हासिल हुई।
फिलहाल कंपनी 75 से अधिक शहरों में 854 ‘स्क्रीन’ का परिचालन कर रही है।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.