scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतहिंदुस्तान जिंक का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 55.9 प्रतिशत बढ़कर 3,092 करोड़ रुपये पर

हिंदुस्तान जिंक का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 55.9 प्रतिशत बढ़कर 3,092 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून की पहली तिमाही में 55.9 प्रतिशत बढ़कर 3,092 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। धातुओं के दाम बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,983 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में एचजेडएल की एकीकृत परिचालन आय 44.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,236 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 6,378 करोड़ रुपये रही थर।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 3,092 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 55.9 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 5.6 प्रतिशत अधिक है।’’

वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक जस्ता, सीसा और चांदी की एकीकृत उत्पादक है।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments