scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबड़े पैमाने पर ‘क्लाउड’ अपनाने से 2026 तक सृजित होंगे 1.4 करोड़ रोजगार: नैसकॉम

बड़े पैमाने पर ‘क्लाउड’ अपनाने से 2026 तक सृजित होंगे 1.4 करोड़ रोजगार: नैसकॉम

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) देश में बड़े पैमाने पर ‘क्लाउड’ अपनाये जाने से 2026 तक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 380 अरब डॉलर का इजाफा और 1.4 करोड़ प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रोजगार के अवसर सृजित होने का अनुमान है। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शीर्ष संगठन नैसकॉम ने एक रिपोर्ट में यह कहा है।

‘क्लाउड’ से आशय ऐसे सर्वर से है, जिन्हें इंटरनेट पर ‘एक्सेस’ किया जाता है। सॉफ्वेयर और डेटाबेस उन सर्वरों पर चलते हैं। ‘क्लाउड सर्वर’ पूरी दुनिया में डेटा केंद्रों में स्थित हैं। ‘क्लाउड कंप्यूटिंग’ का उपयोग करने पर उपयोगकर्ताओं और कंपनियों को सर्वर के भौतिक रूप से प्रबंधन की आवश्यकता नहीं होती है।

रिपोर्ट के अनुसार ‘क्लाउड’ को अपनाये जाने से नागरिकों को मिलने वाली सेवाएं बेहतर होंगी और स्वास्थ्य के क्षेत्र में डिजिटल समावेश बढ़ेगा। साथ ही वित्तीय सेवा पहुंच बेहतर होगी।

यह नवोन्मेष को बढ़ावा देने के साथ देश में उद्यमिता के लिये नये अवसर खोल सकता है। साथ ही कंपनियों को बेहतर वाणिज्यिक उत्पाद बनाने, अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने में मदद के अलावा ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में योगदान दे सकता है।

नैसकॉम ने ‘क्लाउड का भविष्य और उसका आर्थिक प्रभाव’ पर अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘‘देश में बड़े पैमाने पर ‘क्लाउड’ अपनाये जाने से 2026 तक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 380 अरब डॉलर का इजाफा और 1.4 करोड़ प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रोजगार सृजित होने का अनुमान है।’’

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments