scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतघरेलू कंपनियों में निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी निवेश पहली छमाही में 28 प्रतिशत बढ़कर 34.1 अरब डॉलर पर

घरेलू कंपनियों में निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी निवेश पहली छमाही में 28 प्रतिशत बढ़कर 34.1 अरब डॉलर पर

Text Size:

मुंबई, 20 जुलाई (भाषा) निजी इक्विटी कंपनियों (पीई) और उद्यम पूंजी कोषों (वीसी) ने इस साल की पहली छमाही में घरेलू कंपनियों में 28 प्रतिशत अधिक पैसा लगाया है। इसमें से ज्यादातर निवेश स्टार्टअप इकाइयों को मिला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पहली छमाही में घरेलू कंपनियों को निजी इक्विटी कंपनियों और उद्यम पूंजी कोषों से कुल 34.1 अरब डॉलर का निवेश मिला है।

ईवाई और इंडियन प्राइवेट इक्विटी एंड वेंचर कैपिटल एसोसिएशन (आईवीसीए) की एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 की पहली छमाही में इन कोषों ने 714 सौदों को अंजाम दिया, जिसमें 23.7 अरब डॉलर के 92 बड़े सौदे शामिल हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रमिक आधार पर निवेश पहले के 50.4 अरब डॉलर से 32 प्रतिशत कम है।

इस अवधि में निजी इक्विटी व उद्यम पूंजी कोषों द्वारा 120 सौदों में 9.6 अरब डॉलर की निकासी भी देखी।

ईवाई इंडिया के भागीदार विवेक सोनी ने कहा कि पहली छमाही में सालाना आधार पर भारतीय कंपनियों में निवेश 28 प्रतिशत बढ़ा है, लेकिन छमाही-दर-छमाही आधार पर इसमें 32 प्रतिशत की गिरावट आई है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments