scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतइंडसइंड बैंक का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 61 प्रतिशत बढ़कर 1,631 करोड़ रुपये पर

इंडसइंड बैंक का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 61 प्रतिशत बढ़कर 1,631 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के ऋणदाता इंडसइंड बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 60.5 प्रतिशत बढ़कर 1,631.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मुख्य रूप से डूबा कर्ज घटने से बैक का मुनाफा बढ़ा है। इंडसइंड बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 1,016.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बैंक ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 10,113.29 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 9,298.07 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक की समीक्षाधीन तिमाही में ब्याज आय 9.5 प्रतिशत बढ़कर 8,181.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

बैंक की जून के अंत तक सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) सुधरकर 2.35 प्रतिशत रह गईं, जो जून, 2021 तक 2.88 प्रतिशत थीं।

सालाना आधार पर बैंक का शुद्ध एनपीए 0.84 प्रतिशत यानी 1,759.59 करोड़ रुपये से घटकर 0.67 प्रतिशत यानी 1,661.21 करोड़ रुपये रह गया।

तिमाही के दौरान बैंक का डूबे कर्ज और आकस्मिक खर्च के लिए प्रावधान घटकर 1,250.99 करोड़ रुपये पर रह गया। एक साल पहने यह 1,779.33 करोड़ रुपये पर था।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments