scorecardresearch
Sunday, 21 December, 2025
होमदेशराजगीर और बोधगया में होंगे पर्यटक पुलिस स्टेशन

राजगीर और बोधगया में होंगे पर्यटक पुलिस स्टेशन

Text Size:

पटना, 19 जुलाई (भाषा) बिहार सरकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल पर आने वाले सैलानियों की सुरक्षा के लिए नालंदा जिले के राजगीर में और गया जिला के बोधगया में पर्यटक पुलिस थाना स्थापित करेगी। एक बयान में इसकी जनकारी दी गयी ।

बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस साल सितंबर तक राजगीर और बोधगया में पर्यटक पुलिस थाना स्थापित करने का निर्देश दिया है।

वरिष्ठ अधिकारियों को उन पुलिसकर्मियों का चयन करने का भी निर्देश दिया गया है जिन्हें इन थानों में तैनात किया जाएगा।

डीजीपी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद इस आशय का निर्णय लिया गया।

भाषा अनवर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments