scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतगोदरेज कंज्यूमर हरित जीवनशैली को लेकर जागरूकता के प्रसार पर 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

गोदरेज कंज्यूमर हरित जीवनशैली को लेकर जागरूकता के प्रसार पर 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Text Size:

मुंबई, 19 जुलाई (भाषा) गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अगले तीन वर्षों में हरित जीवनशैली के बारे में जन-जागरूकता के प्रसार पर 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुधीर सीतापति ने मंगलवार को संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि गोदरेज कंज्यूमर इस राशि का इस्तेमाल प्लास्टिक की बेहतर खपत को बढ़ावा देने के लिए करेगी।

एकल उपयोग वाले प्लास्टिक (एसयूपी) पर प्रतिबंध लगाने जैसे नियामकीय उपायों के बीच सीतापति ने कहा कि प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाना मौजूदा समस्याओं का जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में व्यापक स्तर पर जागरूकता पैदा करने की जरूरत है।

सीतापति ने कहा कि गोदरेज कंज्यूमर के नए उत्पाद ‘मैजिक बॉडीवॉश’ में सिर्फ 16 प्रतिशत अंश ही प्लास्टिक का है और कंपनी इसे आगे चलकर आठ फीसदी पर लाना चाहती है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments