scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतओडिशा ने नयी आईटी नीति पेश की, रोजगार बढ़ाने, निवेश जुटाने पर जोर

ओडिशा ने नयी आईटी नीति पेश की, रोजगार बढ़ाने, निवेश जुटाने पर जोर

Text Size:

भुवनेश्वर, 19 जुलाई (भाषा) ओडिशा सरकार ने मंगलवार को राज्य की नई सूचना प्रौद्योगिकी नीति, 2022 की घोषणा की है। इस नीति का उद्देश्य राज्य को आईटी निवेश के प्रमुख गंतव्य के रूप में बदलना और रोजगार सृजन है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस नीति को मंजूरी देने के बाद संसदीय कार्य मंत्री निरंजन पुजारी ने विधानसभा को नयी आईटी नीति के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस नीति का उद्देश्य आईटी क्षेत्र में रोजगार और निवेश पैदा करना है। यह गजट अधिसूचना की तारीख से पांच साल तक या इसे किसी अन्य नीति द्वारा बदले जाने तक लागू रहेगी।

पुजारी ने कहा कि नीति का मसौदा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा तैयार किया गया है।

आईटी नीति में आईटी पार्कों के लिए विशेष प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है। वहीं, निश्चित पूंजी निवेश का 25 प्रतिशत पूंजी सब्सिडी के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी सीमा 20 करोड़ रुपये तक होगी।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments