scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमशासनयोगी आदित्यनाथ का ऐलान, फैजाबाद का नाम अब अयोध्या होगा

योगी आदित्यनाथ का ऐलान, फैजाबाद का नाम अब अयोध्या होगा

Text Size:

अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग सूक भी हिस्सा ले रही हैं.

फैजाबाद: उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दीपावली के अवसर पर फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या करने की घोषणा की.

अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘अयोध्या हमारी आन बान शान का प्रतीक है, अयोध्या की पहचान भगवान राम से हैं. आज से इस जनपद (फैजाबाद) का नाम भी अयोध्या होगा.’

मुख्यमंत्री ने इसके अलावा यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर राजा दशरथ के नाम पर रखा जाएगा और एयरपोर्ट का नाम भगवान राम के नाम पर रखा जाएगा.

योगी आदित्यनाथ ने लोगों से कहा कि मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि अयोध्या और देश की भावनाओं के साथ हम भी जुड़ना चाहते हैं. इसलिए हमने इन आयोजनों को रखा है. आज यहां पर कई देशों की रामलीलाओं का आयोजन होगा. दीपोत्सव के बाद राम की विभिन्न गाथाओं को देखेंगे.

किम जुंग सूक ने यहां आकर दीपोत्सव को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दी है. इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. हमारे कोरिया के साथ 2000 साल पुराने रिश्ते आज पीएम मोदी की वजह से नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में मंगलवार को अयोध्या में ऐतिहासिक दीपोत्सव मनाया जा रहा है. इस भव्य आयोजन की साक्षी दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग सूक हैं.

इससे पहले फैजाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ और दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग-सूक ने रानी हो स्मारक के शिलापट का उद्घाटन किया.

share & View comments