scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशमप्र के बुरहानपुर से महापौर पद के लिए भाजपा की उम्मीदवार विजयी

मप्र के बुरहानपुर से महापौर पद के लिए भाजपा की उम्मीदवार विजयी

Text Size:

भोपाल/ बुरहानपुर, 17 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के बुरहानपुर शहर से महापौर पद के लिए भाजपा की उम्मीदवार माधुरी पटेल ने 542 मतों के अंतर से जीत हासिल की है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने घोषणा की कि पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस की उम्मीदवार शहनाज अंसारी को 542 मतों के अंतर से हराया। अधिकारी ने बताया कि पटेल को 52,823 मत मिल जबकि अंसारी के पक्ष में 52,281 मत पड़े।

एक अधिकारी ने बताया कि भोपाल में महापौर पद के लिए भाजपा की उम्मीदवार मालती राय दूसरे दौर की गणना में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस की उम्मीदवार विभा पटेल से 13,211 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं।

सागर में भाजपा की महापौर प्रत्याशी संगीता तिवारी पांचवें दौर के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वी कांग्रेस की निधि जैन से 9,807 मतों से आगे चल रही हैं।

सतना में भाजपा के महापौर पद के उम्मीदवार योगेश ताम्रकार नौवें दौर की गणना के बाद कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा से 24,380 मतों से आगे चल रहे हैं।

इंदौर में महापौर पद पर भाजपा के उम्मीदवार पुष्यमित्र भार्गव तीसरे दौर की गिनती के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस के संजय शुक्ला से 14,055 मतों से आगे चल रहे हैं।

ग्वालियर में कांग्रेस की महापौर पद की उम्मीदवार शोभा सिकरवार पांचवें दौर की गणना के बाद भाजपा की समुन शर्मा से 7,281 मतों से आगे चल रही हैं।

सिंगरौली में आम आदमी पार्टी के महापौर पद की उम्मीदवार रानी अग्रवाल तीसरे दौर के बाद कांग्रेस के अरविंद सिंह चंदेल से 4,744 मतों से आगे चल रही हैं।

खंडवा में भाजपा की महापौर पद की उम्मीदवार अमृता यादव कांग्रेस की आशा मिश्रा से 6,447 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं।

भाषा दिमो नेत्रपाल शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments