भाजपा और अन्य हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के बीच मंदिर इलाके में निषेधात्मक आदेश लागू, चार या उससे अधिक लोगों के इकठ्ठा होने पर प्रतिबंध.
सबरीमाला (केरल): सुप्रीम कोर्ट की ओर से केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति दिए जाने के बाद अभी तक वहां पर गतिरोध जारी है. बड़ी संख्या में कट्टरपंथी संगठनों के विरोध के बीच भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है.
भगवान अयप्पा मंदिर सोमवार को खुलने जा रहा है, जिसके मद्देनजर सोमवार सुबह निलक्कल बेस कैंप से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. सोमवार शाम पांच बजे से मंदिर के कपाट खुलेंगे.
#Kerala: Devotees begin the trek from Nilakkal base camp to #SabarimalaTemple. The temple will open today evening and will be closed after the 'Athazha puja' tomorrow evening. pic.twitter.com/nK47UGMang
— ANI (@ANI) November 5, 2018
इसे देखते हुए करीब 2,300 पुलिसकर्मियों ने मंदिर कस्बे को अपने नियंत्रण में ले लिया है. बीते तीर्थयात्रा सत्र में व्यापक पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है. एक अधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं को केवल सोमवार दोपहर बाद ऊपर के रास्ते पर जाने की इजाजत दी जाएगी. मंदिर के कपाट शाम पांच बजे खुलेंगे और मंगलवार रात 10 बजे बंद होंगे.
यह भी पढ़ें: सुनो लड़कियों, तुम मंदिर क्यों जाना चाहती हो?
पथानमथिट्टा जिला कलेक्टर पीबी नूह ने मंदिर कस्बे और उसके आस-पास निषेधात्मक आदेश घोषित कर दिए हैं. प्रदर्शनों को रोकने के लिए चार या उससे अधिक लोगों के इकठ्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
#Kerala: Police deployed at Nilakkal base camp as #SabarimalaTemple is scheduled to open for prayers today evening. pic.twitter.com/iq7LWFD237
— ANI (@ANI) November 5, 2018
भाजपा व कई अन्य हिंदू संगठन सबरीमाला मंदिर में सभी आयु की महिलाओं को प्रवेश देने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. केरल सरकार ने कहा है कि वह शीर्ष अदालत के आदेश को लागू करेगी.
निलक्कल से लेकर मंदिर कस्बे आधार शिविर पांबा तक जाने वाली सभी सड़कों पर बैरिकैड लगा दिए गए हैं और पुलिस द्वारा सोमवार सुबह तक निषिद्ध घोषित कर दिया गया है.
पुलिस मंदिर कस्बे और उसके आस-पास से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की जांच कर रही है. रविवार को विरोध के बाद पुलिस ने मीडिया को निलक्कल जाने की इजाजत दे दी है.
भाजपा की केरल इकाई के प्रवक्ता एमटी रमेश ने पुलिस को श्रद्धालुओं द्वारा सर पर रख कर ले जाने वाली पवित्र किट (इर्रुमुदी केत्तु) की जांच करने के खिलाफ चेतावनी दी है.
(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ)