scorecardresearch
Monday, 16 December, 2024
होमशासनअमेरिका के फ्लोरिडा के योग स्टूडियो में गोलीबारी, 3 की मौत

अमेरिका के फ्लोरिडा के योग स्टूडियो में गोलीबारी, 3 की मौत

Text Size:

फ्लोरिडा की राजधानी में एक योग स्टूडियो में एक बंदूकधारी के हमले में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. बाद में हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली.

मियामी: अमेरिका के फ्लोरिडा में एक योग स्टूडियो में एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. बाद में हमलावर ने भी खुद को गोली मार दी. समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शुक्रवार शाम को टैलाहैसी के स्टूडियो में हुई.

टैलाहैसी पुलिस प्रमुख माइकल डीलियो ने मीडिया को बताया, ‘इस समय सभी संकेत बता रहे हैं कि यह एक शख्स का कारनामा है. हमारे समुदाय के लिए कोई तत्काल खतरा नहीं है.’

मृतकों में नैंसी वैन वेसेम (61) और मौरा बिंकली (21) शामिल हैं. बंदूकधारी की पहचान स्कॉट पॉल बियरली (40) के रूप में हुई है. गोलीबारी के कारण की फिलहाल जानकारी नहीं है.

शहर के कमीश्नर स्कॉट मैडॉक्स ने फेसबुक पर कहा, ‘मेरे पब्लिक सर्विस करियर में मैंने कई बुरे दृश्य देखे लेकिन यह सबसे बुरा है. कृपया प्रार्थना करें.’

share & View comments